नवादा में दिन-दहाड़े लूट जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस हर बार की तरह सिर्फ जांच करने की बात कहती रहती है. ताजा मामले में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े एक किराने की दुकान से एक लाख रुपए का सामान और 25 हजार रुपए नगद की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.लूट की ये वारदात रजौली थाना क्षेत्र के बहादुर पंचायत के गरिवा गांव की बताई जाती है जहां बेखौफ बदमशों ने दिन दहाड़े एक किराने की दुकान मे जमकर उपद्रव मचाया है.
बदमाशों ने दुकान में रखा लगभग 1 लाख का सामन जैसे आटा,चावल, तेल, ड्राई फ्रूट्स ,साबुन इत्यादि और 25 हजार रुपए नगद को लेकर बेखौफ बदमाश चलते बने वहीं पीड़ित दुकानदार द्वारा इसका विरोध करने पर बेखौफ बदमाशो ने दुकानदार की मार पीटकर उनके गले से सोने का चैन छीन कर बेखौफ बदमाश चलते बने वहीं इस घटना से हताश पीड़ित दुकान के संचालक शिंटू कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से किया है.पीड़ित दुकानदार सिंटू कुमार ने गांव के ही अरविंद पंडित,रघु पंडित, अनिल पंडित,संजय पंडित,रंजीत पंडित,प्रभु पंडित , सर्जुन पंडित पर हथियार के बल पर दुकान में लूट पाट करने का आरोप लगाया है.वहीं दिन-दहाड़े हुई लूट की वारदात से स्थानीय व्यवसाइयों में डर का माहौल है.समाचार के प्रेषण तक पुलिस द्वारा मामले में बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. बस पुलिस जांच करने की बात कह रही है।