BREAKING : सरकार से समर्थन लेने से तेजस्वी का इनकार

Tejashwi refuses to take support from government

RJD के खेमे में भी सक्रियता देखी जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जल्दी ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. यह महागठबंधन सरकार से समर्थन वापसी का भी हो सकता है. दरअसल, राजद के विधायकों व पार्षदों ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने का दबाव बढ़ा दिया है. हालांकि तेजस्वी यादव ने अभी ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता ने इस सरकार को चुना है और वह जनता के बीच जाना पसंद करेंगे.  हो सकता है कि राजद बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है . नीतीश सरकार ने लालू प्रसाद यादव का फोन नहीं उठाया है. यह जानकारी आ रही है कि लालू यादव ने शुक्रवार को लालू यादव ने अलग-अलग समय में पांच बार फोन किया, लेकिन नीतीश कुमार ने उनका फोन नहीं उठाया. यह भी जानकारी आ रही है कि शिवानंद तिवारी ने भी बात करने की कोशिश की लेकिन, उन्हें भी मिलने का समय नहीं दिया गया.त्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार को कोई खतरा नही है .

Next Post

नीतीश कुमार सबसे बड़ा ठग-RJD

Sat Jan 27 , 2024
Nitish Kumar biggest thug-RJD

आपकी पसंदीदा ख़बरें