
राघोपुर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा की हमलोग अपने काम में लगे हैं.सुशील मोदी जी अपना फ्यूचर देंखे.हमलोग सरकार नौकरी बांट रही हैं.BJP को ना तो विकास और ना ही बिहार की चिंता है . हमारी सरकार में कोई मतभेद नहीं है .मुख्यमंत्री जी हमारी हमेशा मुलाकात होती है .हमलोग सभी विकास की चिंता करते है .BJP झूठ मूठ का माहौल बनाती है.BJP को काम से कोई मतलब नहीं है .