बिहार सरकार मे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार गुरुवार की देर शाम बिहारशरीफ पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा कि नीतीश जी जो फैसला लेंगे, उससे कोई अलग नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जेडीयू में जो भी लोग हैं, वे नीतीश कुमार जी के राह पर चलने वाले लोग हैं और उनके बताए गए कदमों पर चलने वाले लोग हैं। राजद के द्वारा बुलाई गई बैठक पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं है।
इसी बीच नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी भाजपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम लोगों के नेता नीतीश कुमार हैं। हमारे नेता जहां रहेंगे हम लोग भी वहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो भी करते हैं सोच समझकर करते हैं। हम लोग अभी इंडिया गठबंधन में हैं और आगे जो भी नीतीश कुमार जी जो करेंगे हमलोग उनके साथ रहेंगे। मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार के बयान से यह स्पष्ट है कि बिहार में राजनीतिक हलचल जारी है। नीतीश कुमार के अगले कदम पर सबकी नजर टिकी है।