
विपक्षी एकता के नये नाम इंडिया को लेकर पीएम मोदी पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने जमकर हमला बोला है .वही शिवानंद तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा की पीएम मोदी का इंडिया गठबंधन पर जिस तरह का बयान आया है लगता है की तीर सही निशान पर लगा है इंडिया नाम से nda में घबराहट है. पीएम मोदी का भाषण भी अब बाबाओ की तरह प्रवचन कि तरह लगाया है .मणिपुर में गृह युद्ध की स्तिथि है. वहाँ हज़ारो अत्याधुनिक हथियार मिल रहे है. लेकिन केंद्र की सरकार को इसका ध्यान नहीं है यह भी चिंता का विषय है.