उग्रवादियों की तर्ज पर अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

बिहार के गया में हाल के दिनों में अपराधियों और रंगदारों के साथ-साथ उग्रवादियों की तर्ज पर अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को आज गया पुलिस में धर दबोचा है। विदित हो कि पिछले दिनों गया जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांके बाजार और इमामगंज में सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन और पेट्रोल पंप को फूँक डाला था। आज गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने ऐसे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि एक के टाइगर नाम से अपराध का पर्याय बन चुका संगठन चलाने वाला अपराधी का चरित्र नक्सलियों की तर्ज पर था। बिहार के गया में टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा एके टाइगर नक्सली और उग्रवाद की आड़ में उगाही का धंधा करता था। लोगों में दहशत फैलाने के लिए हाल के दिनों में पेट्रोल पंप को निशाना बनाया था। इतना ही नहीं सड़क निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को भी फूंक डाला था। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जल्द ही इनके संगठन में शामिल सदस्यों को पुलिस धर दबोचेगी। गिरफ्तार एक के टाइगर नामक संस्था के सरगना से 5 अत्याधुनिक हथियार भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

Next Post

खेलेंगे ,सीखेंगे , सिखाएंगे

Mon May 23 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email आजादी के 75वें वर्ष में राष्ट्रीय खेल हॉकी के गौरव को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को सदर प्रखंड के गढ़ बरुआरी गाँव में लड़कियों ने हॉकी स्टीक पकड़ते हुए दो खेल टीम के गठन कर अभ्यास शुरू किया। बरुआरी बालिका क्लब की तरफ […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें