उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने में मुसीबत बन सकता ये मौसम

#This weather may make it difficult to rescue 41 people trapped in Uttarakhand tunnel#
उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने में मुसीबत बन सकता ये मौसम#uttarakhand
#awaznews24x7

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बढ़ा सकती है मुश्किलें . IMD के मने कल दोपहर बाद बारिस के आसार हैं. इसी क्रम में रविवार से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. हौरिजोंटल ड्रिलिंग के दौरान ऑगर मशीन का एक हिस्सा टूट गया था, जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है.वहीं, मैन्युअल खुदाई शुरू करने पर भी काम चल रहा है. 27 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में गरज के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है.सुरंग हादसे का आज 16वां दिन है. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है. जो बाधाएं थीं उन्हें हटा लिया गया है. ऑगर मशीन के टुकड़ों को सुरंग से निकाल लिया गया है .आगे का काम तेजी जारी है .

Next Post

नित्यानंद राय हवाहवाई नेता-ललन सिंह

Mon Nov 27 , 2023
Nityanand Rai Hawaii leader - Lalan Singh

आपकी पसंदीदा ख़बरें