वेल्लेटाइन डे पर प्रेमी लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू बनी

बेगूसराय : वेल्लेटाइन डे पर जहाँ प्रेमी को पाने के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू बनी एक युवति प्रेमी से पति बने युवक के घर रहने के लिए पुलिस के साथ पंहुच गई मगर ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं और दोनों पक्ष के बीच जमकर हुआ हंगामा.हालांकि पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया, लड़की का कहना है की उसने हिन्दू रीती रिवाज के साथ अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज शादी किया है. इस वेलेटाइन डे के दिन पुलिस के साथ प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका और लड़के के परिवार वालो के साथ घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.दूल्हे की मां और उसके परिवार वालों ने दुल्हन का विरोध किया और कहा सुनी शुरू हो गई. दरअसल बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार वार्ड नंबर 13 की रहने वाली रोजी प्रबीन सामान्य लड़की की तरह अपनी जिंदगी मे कुछ करना चाहती थी. उसका लक्ष्य दरोगा बनना था और वो इसके लिए जी जान से लगी हुई थी, तभी उसकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया और उसकी नजरे एक लड़के से चार हो गईऔर बड़े बड़े सपने देखने वाली रोजी प्रबीन को पर यह नहीं पता था की जिसके लिए वो उसने अपना धर्म तक परिवर्तन तक सब कुछ छोड़ रही है वही प्रेमी उसे एक दिन सड़क पर लाकर खड़ा कर देगा. रोजी जब दरोगा की तैयारी कर रही थी तभी 2012 मे उसकी मुलाकात नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अझौर गांव के रहने वाले मंतेश कुमार से हुई. उसके बाद दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाते हुए एक दुसरे के हो गए. यह रिश्ता छह सालो तक चला पर दो अलग अलग धर्म के होने के कारण लड़की के परिवार के लोगो ने इसका बिरोध जताया तो दोनों एक दुसरे से जुदा हो गए. लेकिन इस बीच एक बार फिर लड़का, लड़की से बात करने की जिद करने लगा जिसके बाद एक बार फिर से लड़का और लड़की के बीच रिश्ता कायम हो गया.

इस तरह छह साल से यह रिश्ता आज तक कायम रहा. बाद मे मंतेश ने लड़की के माँ बाप के मर जाने पर लड़की का खर्चा उठाता था,और इस दौरान दोनों एक किराये के मकान मे अलग रहने लगे. मंतेश शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.इस मामले मे लड़की द्वारा दाबा किया जा रहा है की दोनों ने पिछले साल नौ सितम्बर को हिन्दू धर्म स्वीकार करते हुए उसके साथ कोर्ट मैरेज और मंदिर मे शादी भी की है . पुलिस को दिए गए आवेदन मे प्रेमिका ने आरोप लगाया है की जिसके बाद मंजेश उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था और दुसरे के साथ भीअश्लील हरकत कहने को करता था. जिसका विरोध करने पर मंजेश और उसके परिवार के लोगो ने उसके साथ मारपीट की. लड़की ने अपने बयान मे बताया की रविवार को उसके प्रेमी ने उसे यह कहते हुए अपने घर पर बुलाया की उसके घर पर उनका रिश्ता आ रहा है इस लिए हम अपने पिता को शादी की बात बताना चाहते है. जिसके बाद जब वो लड़का के घर पहुंची तो माजरा बदल गया. प्रेमी समेत प्रेमी का दो भाई और बहन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया.महिला थाना द्वारा दोनों को बुलाया गया है लड़का द्वारा लड़की को नहीं रखने पर आगे की कारवाई होगी .

Next Post

आरा : किशोरी के साथ दुष्कर्म करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email आरा: एक गांव में शुक्रवार को देर शाम 15 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.जहाँ घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है. वही घटना के बाद पीड़िता के द्वारा आरोपित के खिलाफ गीधा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update