लोजपा का प्रशिक्षण शिविर

राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में लोजपा ( रामविलास) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया, शिविर का उद्घाटन लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी, बिहार में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होगी। नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को एकजुट करने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी एकता भ्रम मात्र बन कर रह गया है।

विपक्षी एकता में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल साहित एक दर्जन प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। चिराग पासवान ने बेगूसराय की घटना को लेकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी की नीति को जनता के समक्ष रखने का काम करेंगे। इस तीन दिवसीय शिविर में पार्टी के सामाजिक, विदेश ,शिक्षा और अर्थ नीति को प्रमुखता से रखा जाएगा।

Next Post

Amit Shah की आगाज पर Tejashwi Yadav की दहाड़

Fri Sep 23 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह के सीमांचल दौरे पर कहा कि बिहार की जनता यही उम्मीद में बैठी है कि जो प्रधानमंत्री ने वादा किया था बिहार की जनता से बिहार को विशेष पैकेज को लेकर दो करोड़ नौजवानों को रोजगार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें