नवादा में एक पिता द्वारा मोबाइल खरीदने के लिए बेटे को रुपए नहीं दिए गए तो बेटे को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने जहर खा लिया. पिता ने बेटे को आनन फानन में इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती किया है. मामला जिले के मुफशिल थाना क्षेत्र के ग्राम प्राणपुर का है। ग्राम प्राणपुर निवासी सुनील प्रसाद का 18 वर्षीय पवन कुमार ने मंगलवार की सुबह में जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का प्रयास किया . जिसे उसके पिता और परिजन गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर आए हैं. उसका सर्जिकल वार्ड में इलाज चल रहा है. पवन के पिता ने बताया कि बेटे ने एंड्रायड मोबाइल खरीदने के लिए रुपए की डिमांड की थी .अभी उतना रूपये पास नहीं थे कहने पर पवन ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी जान तो बच गई, पर अब भी वह मोबाइल के लिए जिद पर अड़ा है. उसका कहना है कि अगर मुझे मोबाइल नहीं दिया तो मैं अब अस्पताल से घर नहीं जाऊंगा।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
September 11, 2022
प्रशांत किशोर व्यवसायिक ब्यक्ति –ललन सिंह
-
April 13, 2023
सोनपुर : पीएनबी शाखा से 12 लाख की लूट