मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही के के पाठक को लेकर तारीफ कर रहे हो लेकीन उनके पार्टी के ही नेता केके पाठक के काम पर सावल खडा कर रहे है विधान परिषद् में के के पाठक को लेकर जेडीयू बीजेपी के नेताओं ने हंगामा किया, और उनके मानसिक स्थिति पर सावल खडा किया है । जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा की के के पाठक को मानसिक बीमारी हो गई है। गुलाम गौस ने कहा DR अजय कुमार, शहनवाज हुसैन ने भी सावल उठाया है।
उन्हों ने कहा की ऐसे पदाधिकारियो पर कार्रवाई होनी चाहिए, सीएम नीतीश कुमार द्वारा के के पाठक को ईमानदार बताएं जाने पर गुलाम गौस से कहा ईमानदारी का तगमा काम नही वेवहार भी होना चाहिए, के के पाठक ने शिक्षको के साथ जो व्यवहार कर रहे है कही से उचित नहीं है ऐसे अधिकारियो पर कार्रवाई होनी चाहिए, उनके मानसिक स्थिति का मेडिकल जांच करानी चाहिए, यदि इलाज की ज़रूरत पड़े तो इलाज के लिए रांची या आगर मानसिक अस्पताल में करानी चाहिए।