सीतामढ़ी :-के के पाठ के शिक्षा व्यवस्था से नाराज़ सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने घंटो एन एच 77 क़ो जाम कर बवाल काटा!बाद में एस डी पी ओ सदर राम कृष्ण और अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझा बुझा कर जाम क़ो खाली कराया गया. भीड़ में उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहई के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र भी शामिल थे.छात्र छात्राओं का आरोप है कि इंटर कॉन्सिल द्वारा, निर्धारित समय पर उन लोगों ने विद्यालय में फॉर्म एवं पैसे भी जमा किया लेकिन उनका ऐडमिट कार्ड नहीं आया!जिसकी वजह से वे फाइनल एक्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगे.ऐसे में उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा.वहीं सुहई उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि विद्यालय प्रशाशन द्वारा समय पर छात्र छात्राओं का फॉर्म भी ऑनलाइन किया एवं छात्रों का शुल्क भी ऑनलाइन किया.लेकिन उनके विद्यालय के लगभग तीन दर्ज़न छात्र छात्राओं का ऐडमिट कार्ड नहीं आया.इस मामले में लिखित जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी क़ो भी दिया.अभी उनके द्वारा मात्र आश्वासन ही मिला है कि उन छात्रों का एस्पेशल एक्जाम लिया जाएगा.लेकिन सवाल पैदा होता है कि के के पाठक दिन रात शिक्षा व्यवस्था क़ो ठीक करने के लिए शिक्षकों और छात्र छात्राओं पर डंडा चला रहे हैँ.लेकिन उनके अधीनस्थ काम करने वाले कर्मी कितने लापरवाह हैँ.क्या उनके अपर भी के के पाठक का डंडा चलेगा!इंटर कॉन्सिल ने सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ जो गलत किया है उससे सैकड़ों छात्र चात्राओं का एक साल बर्बाद हो जाएगा.
के के पाठ के शिक्षा व्यवस्था से नाराज़ सैकड़ों छात्र छात्राओं ने घंटो एन एच 77 क़ो किया जाम
Angry over KK lessons’ education system, hundreds of students block NH-77 for hours