पावापुरी मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ लैंगिक उत्पीड़न मामले की जांच चल रही है। आंतरिक शिकायत कमेटी की चेयरमैन मृदुला कुमारी के सामने बुधवार को ओटी असिस्टेंट की छात्राओं समेत आरोपित डॉक्टर व कर्मियों का बयान कलमबद्ध किया गया। इस संबंध में उन्हें अपना-अपना साक्ष्य लेकर बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। दोषी पाए जाने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच चल रही है। सभी पक्षों को अपनी बातें रखने का मौका दिया गया है। सात दिसंबर को डीएम से ओटी असिस्टेंट की छात्राओं ने वहां के चिकित्सकों समेत अन्य के विरुद्ध मौखिक व व्यावहारिक परीक्षा पास कराने के नाम पर यौन उत्पीड़न की शिकायत डीएम से की थी। इसके बाद डीएम ने इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनायी थी।
यौन उत्पीड़ित छात्रा को है डीएम से न्याय की आस
Sexually harassed student hopes for justice from DM