नालंदा : विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई बकरीद की नमाज

बकरीद के मौके पर बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद बुखारी मस्जिद, समेत विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई । नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की ढेर सारी बधाई दी । इस मौके पर मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने कहा कि हम आज के इस पाक मौके पर पूरे मुल्क के सलामती अल्लाह से कर रहे हैं । सब लोग अमन से रहे एक दूसरे के अंदर कुर्बानी का जज्बा हो ।

कुर्बानी यह सिखाती है कि हर चीज की कुर्बानी हो जान माल की कुर्बानी हो मुल्क की सलामती के लिए कुर्बानी हो। हर आदमी को एक दूसरे के बारे में अच्छा सोचना होगा। जात धर्म बिरादरी से हटकर लोगों को मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए । जब हमारा देश तरक्की करेगा तभी हर लोगों का तरक्की होगा। आज के दिन सूफियों ने यही संदेश दिया था कि जो बेगुनाह का कत्ल करता है वह पूरी दुनिया के इंसानियत का कत्ल करता है । जो भी गलत काम करता है अल्लाह उसी से सबसे ज्यादा नफरत करते है । किसी के मजहब को भला बुरा नहीं कहना चाहिए । हमेशा अपनी भलाई छोड़ सभी लोगों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए । इस मौके पर सभी मस्जिदों और ईदगाह में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे ।

Next Post

मोतिहारी : सीआरपीएफ के ग्रुप कैंप बैंड की आकर्षक प्रस्तुति

Sun Jul 10 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email मोतिहारी में सीआरपीएफ के मुजफ्फरपुर और मोकामा ग्रुप कैंप के बैंड दस्ता ने गांधी संग्रहालय में आकर्षक प्रस्तुति दी।देश की स्वतंत्रता के 75 वें साल को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से 75 सप्ताह तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मोतिहारी के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें