तेजस्वी यादव का नितीश कुमार पर बड़ा बयान

तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा की बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गाँव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है.नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है. अब इसे बदलना अति आवश्यक है.बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है.अब देखने वाली बात यह है की 𝐍𝐃𝐀 के लोग इस बात का कैसा जबाब देते है .

Next Post

63 साल के आमिर सुबहानी की दूसरी शादी

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार के पूर्व मुख्य सचिव औरनियामक आयोग के चेयरमैन आमिर सुबहानी दूसरी निकाह करने के बाद पुरे बिहार में चर्चा में का बिषय बन गए है .63 साल के आमिर सुबहानी की शादी की तस्वीरें इटरनेट पर अब सामने आई है.पिछले हफ्ते ही उन्होंने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें