किशनगंज :राजकीय खगड़ा मेला का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.उद्घाटन को लेकर मेला के आयोजकों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,जिला पदाधिकारी विशाल राज,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान का स्वागत आयोजकों के द्वारा किया गया.अतिथियों ने मेला का भ्रमण भी किया और आयोजक को कई दिशा निर्देश दिए गए .उद्घाटन के उपरांत मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खगड़ा मेला के विकास हेतु जो भी प्रयास करना होगा उनके द्वारा किया जाएगा .डॉ जायसवाल ने कहा कि जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है.खगड़ा नवाब ने इस एतिहासिक मेला की शुरुआत की थी और मेला का यह विरासत 143 साल बाद भी आज कायम है. मेला व मेला परिसर के विकास के लिए जो भी मदद होगी वो सरकार द्वारा की जाएगी.उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए जो भी जरूरी हो वो करें.उन्होंने कहा कि मेला का विरासत बचा रहे उसके लिए जो भी प्रशासनिक मदद जरूरी है वो की जाएगी.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
December 22, 2023
DPS जूनियर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन