किशनगंज : मिड डे मिल खाने से सैकड़ो स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिससे पुरे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.यह पूरा मामला महीन गांव के मडुआ टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है .जहाँ गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया जाता था .आज समय पर बच्चो को भोजन वितरित कर दिया गया था और बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे जिसके बाद शिक्षक ने छिपकिलि देखा और बच्चो को खाना खाने से मना किया ,लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे.अभिभावकों को जैसे ही बच्चो के बीमार होने की जानकारी मिली अभिभावकों में कोहराम मच गया.
ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों का कहना है की खाने में छिपकीली गिरी हुई थी और उसी खाने को बच्चो ने खा लिया जिसकी वजह से बच्चो को उल्टी ,पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगी . बच्चो की स्थिति बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती करबाया . जहा बच्चो का इलाज चल रहा है . अब बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है . पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा की बड़ी लापरवाही बरती गई है और जिस तरह से बच्चे बीमार हुए है वो काफी चिंता की बात है .उन्होंने एनजीओ संचालक पर कारवाई की मांग की है.