जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा की बिल्कुल हम लोग पूरी तरीके से उत्साहित हैं और एग्जिट पोल भी पूरे देश का यह बता रहा है कि एनडीए की सरकार आ ही रही है और प्रेजेंट बहुमत से आ गई है तो हम लोगों की तैयारी पूरी हो गई है पूरी तरीके से जश्न का माहौल है और अबकी बार का जो नारा था मुझे तो पूरा होते हुए दिख रहा है एग्जिट पोल 360 और 390 आ रहा है तो मुझे है कि हम लोग पूरे तरीके से हम लोग जीतेंगे एनडीए की सरकार बनेगी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दुबई से प्रधानमंत्री बनेंगे और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार में विकास होगा.तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर की बिहार के भविष्य के लिए एक बार फिर से नीतीश कुमार पाल बदल सकते हैं.जिस पर शालिनी मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपना भविष्य देखें कि वह कहां रहेंगे चुनाव के बाद वह पहले सोचेंगे अपने बारे में मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करने वाली हूं .
उनके बारे में अभी बहुत कुछ होने वाला है बहुत उदास चढ़ा आएगा और इसकी कवायत माननीय मुख्यमंत्री जी ने शुरू कर दी है पूरी जांच शुरू करवा दी है माननीय मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कहा है हम इस डेट को जांच वगैरह शुरू करेंगे तो जो बहुत सारी कवायत है बिहार में पूरे देश में होने वाली है वह देखने को मिलेगी.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरीदे ने कहा है कि हम लोगों को 295 प्लस सीट आने वाली है.एक दिन की बात है खुश होने दीजिए उन लोगों को भी लेकिन मैं जानती हूं कि और लिख करके रख लीजिए कि विक्ट्री तो एनडीए की ही और प्रचंड बहुमत में है.इंडिया गठबंधन के लोग जो है वह कह रहे हैं कि एग्जिट पोल मोदी पोल है उनका फेंटेसी पोल है यह सही नहीं है.मैं वही कह रही हूं कि कल एग्जिट पोल आ जाने दीजिए रुझान आने दीजिए फिर हम और आप डिटेल में बात करेंगे हम लोग हवा में बात नहीं कर रहे हैं उन्होंने जितनी बातें कही है इंडिया गठबंधन ने लड़के जी ने उन्होंने अपने उत्तर में कोई लॉजिक नहीं दिया है सिर्फ बातें कर रही है हम लोग पूरे उत्तर और लॉजिक के साथ बात कर रहे हैं.क्या वाकई में 400 पार होगा और बिहार मे 40 पार होगा.