चिराग पासवान का बिपक्ष पर बड़ा हमला और बोले जनता के बीच जाने के समय मल्लिकार्जुन खड़गे और इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है इसका मतलब ये है की ये लोग अब हार मान चुके है .इंडिया गठबंधन के जो बड़े नेता हैं उनमें से किसी ने भी बिहार आना जरूरी नहीं समझा एक बार मुझे याद है कि राहुल गांधी जी जाकर गए उसके बाद कोई भी नहीं आए आज कोई समय बैठक करने का नहीं है यह समय ज्यादा से ज्यादा प्रचार में जाए लोगों से मिले और विपक्ष या मान चुका है उनकी हर समीप है यह थकावट बैठक करना बड़े नेताओं का बिहार नहीं आना बिहार में इन लोगों की हर साफ दिखाई दे रही है.प्रधानमंत्री के ऊपर प्यार मेरे प्रदेश के प्रति देखिए रोड शो हो हर चरण में जाकर सभाएं करना हो कितना समय प्रधानमंत्री ने बिहार को दिया है यह बिहारी के लिए गर्व की बात है परसों हाजीपुर में भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है.अरविंद केजरीवाल की अग्रिम जमानत मिलने पर चिराग पासवान ने कहा कि अभी तो अग्रिम जमानत ही मिली है 2 तारीख को इनको वापस सरेंडर करना है.
मल्लिकार्जुन खड़गे और इंडिया गठबंधन की बैठक पर बोले चिराग विपक्ष हार मन चूका है
The opposition has given up