दूसरा जन्म भी लेकर कोई विपक्ष का नेता धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकता

Even after taking second birth, no opposition leader can give reservation on the basis of religion.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है और कहा है की दूसरा जन्म भी लेकर कोई  विपक्ष का नेता धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकता है .भारत का संविधान धर्म के नाम पर आरक्षण देने की इजाजत नहीं देता है .ऐसे मुसलमान में जो बैकवर्ड मुस्लिम है पसमांदा उनको मंडल कमीशन आरक्षण मिला हुआ है जो मुसलमान में स्वर्ण जाति के उनको 10% जो गरीबों का आरक्षण मिला है वह मिला हुआ है.लेकिन अगर 10 परसेंट मिलने के बावजूद मंडल कमीशन के निर्णय के बावजूद कोई यह कह दे कि धर्म के नाम पर आरक्षण मुसलमान को दे देंगे यह संविधान में नहीं है. इस तरह का बयान सिर्फ वोट के लालच में दे रहे नेता हम लोग मानते हैं की धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं मिलना चाहिए है .लेकिन यह लोग सिर्फ वोट के लिए कुछ बयान दे रहे हैं  वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रहे हैं .देश के प्रधानमंत्री ने भी इस बात की जिक्र किया है.बीजेपी के बड़े नेता बिहार आ रहे हैं इस पर तेजस्वी ने कहा कि वह हार इसलिए बिहार  आ रहे हैं .कि उनके पास नेता का अकाल है तेजस्वी किसी को हेलीकॉप्टर में बैठने नहीं दे रहे हैं .तेजस्वी यादव की तबीयत नासाज है जवान आदमी है फिर भी उन्होंने नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बोले हैं .उस दिन से खुद ही वह खुद ही ठीक से वह कैंपेन नहीं कर पा रहे हैं ..उनको इस पर ध्यान देना चाहिए हम आपको शुभकामना देते हैं .जल्दी से वह खिलाड़ी है आजकल योग व्यायाम नहीं कर रहे हैं भाषण ज्यादा कर रहे हैं फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

Next Post

देश के प्रधानमंत्री बिपक्ष को समाप्त करना चाहते है

Wed May 8 , 2024
The Prime Minister of the country wants to eliminate the opposition

आपकी पसंदीदा ख़बरें