प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार के दिन देश को करोड़ों की सौगात दी है. जिसमें कई रेलवे और बुनियादी ढांचों के विकास की परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन के 554 से ज्यादा स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे साथ ही पीएम 1585 से ज्यादा नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज का लोकार्पण भी किया. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर दी. पीएम ने एक पोस्ट शेयर करते हुए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. पीएम ने लिखा कि आज का दिन हमारे रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है! प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने पोस्ट में लिखा कि ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे.
देश के रेलवे स्टेशनों के लिए 41 हजार करोड़ रुपये की सौगात
Rs 41,000 crore for railway stations in India