जिस गांव में होने वाली थी प्रेमिका की शादी उसी गाँव में प्रेमी ने लगाया पोस्टर

Boyfriend puts up poster in same village where girlfriend’s wedding was to be held

भोजपुर जिले में प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने गांव में पोस्टर के माध्यम से प्रेमी ने प्रेमिका से प्यार का इजहार किया है औऱ अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और गांव में इस तरह के पोस्टर लगने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है पूरा मामला भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव का बताया जा रहा है जहां पर इस पोस्टर को लगाया गया है .जिस गांव में प्रेमिका की शादी होनी वाली है उस गांव में पोस्टर लगा कर प्रेमी ने बता दिया कि लड़की उसकी प्रेमिका है उससे मेरी पहले ही शादी हो चुकी है.पोस्टर लगाने के बाद गांव समेत विभिन्न जगहों पर हो रही तरह-तरह की चर्चा चल रही है और पोस्टर के वायरल होते ही पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है मामले के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आरा सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत धुंधुआ गांव है जहां ये पोस्टर दीवार,पुल-पुलिया के रेलिंग और अन्य जगहों पर लगाया गया है.इस पोस्टर में लिखा गया है कि ” आवश्यक सूचना लड़की का नाम गुड़िया कुमारी है गांव-छोटकी सासाराम उसके बाद लड़की का मोबाइल नम्बर है. जिस नंबर को हम नहीं दिखा सकते हैं उसके साथ नाम,मोबाइल नम्बर और गांव के बाद लिखा गया है कि मैं पिंटू कुमार मेरी गर्लफ्रेण्ड गुड़िया है.जिसका शादी 23.04.24 को नरेश यादव के घर मे होने वाला है,मेरा कहना है कि इससे शादी ना किया जाय क्यो की ये मेरे से पहले शादी कर चुकी है.इसका शादी जबरदस्ती करवाया जा रहा है.उसके बाद जिस लड़का से प्रेमिका की शादी हो रहा है उसका नाम पप्पू कुमार और उसका मोबाइल नम्बर लिखा गया है.अंत मे प्रेमी का नाम पिंटू कुमार लिखा गया है और अधिक जानकारी के लिए पिंटू कुमार का मोबाइल नम्बर- 81029 45960 लिखा गया है.

हालांकि इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल रिसीव नहीं किया गया जिसके कारण उक्त युवक का पक्ष नहीं लिया जा सका है प्रेमी के द्वारा धुंधुआ में लगाए गए इस पोस्टर के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कोई इसे प्रेमी के नजरिये से सही ठहरा रहा है तो कोई लड़की के तरफ से सोच कर गलत बता रहा है.धुंधुआ से ले कर छोटकी सासाराम तक इस पोस्टर की चर्चा हो रही है.प्रेमी के द्वारा शायद पहली बार आरा में इस तरह से प्यार का इजहार किया जा रहा है. और इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं हालांकि मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटाया वही इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची थी और लगाए गए गए पोस्टर को हटा दिया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Next Post

साइबर अपराध पर नवादा पुलिस का शिकंजा,8 साइबर ठग अरेस्ट

Sat Dec 30 , 2023
Nawada police cracks down on cyber crime

आपकी पसंदीदा ख़बरें