रामगढ़ जिले के बासल ओपी क्षेत्र में लेवी को लेकर जम कर मचाया उत्पात ट्रेकटर को आग के हवाले कर काम कर रहे मजदूर के साथ मारपीट कर की फायरिंग । घटना बासल थाना क्षेत्र के लेम सिमरा नदी में हो रहे पुल निर्माण की है जहां निर्माणधी पुल के बेस कैंप में 8 से 10 की संख्या में नकाब पोस हथियारबंद अपराधियो ने हमला बोला दिया और फिर वहा रखे ट्रैक्टर को आग के हवाले कर कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की काम बंद रखने की धमकी देते हुए फायरिंग भी की । जिसके बाद से जिससे मजदूरों के बीच दहशत कार्यरत एसके कंपनी के काम बंद कर दिया हैं जाते जाते इन नकाब मजदूरों में डर का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने एक सप्ताह पुर्व कंपनी से संपर्क साधा कर लेवी की मांग की थी । चुकी ये इलाका नक्सल प्रभावित है इसलिए लोग इसे नक्सली घटना से भी जोड़ रहे है हालाकि घटन के बाद जांच-पड़ताल के लिए बासल थाना प्रभारी राजदीप कुमार भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार सहित स्पेशल ब्रांच की टीम ने घटन स्थल का दौरा किया और कहा गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 18, 2023
राँची : STS के कमांडो के द्वारा होटल में मॉक ड्रिल
-
April 14, 2023
बेडो : अबैध सम्बन्ध को लेकर हत्या
-
March 24, 2023
जमशेदपुर : रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू