बक्सर : हथियार के बल पर व्यवसायी से 1 लाख 32 हज़ार रुपयों की लूट

1 lakh 32 thousand rupees looted from businessman on the strength of weapon

बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के दिनारा मार्ग पर बुलेट बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर होलसेल किराना व्यवसायी के कर्मचारी से 1 लाख 32 हज़ार रुपयों की लूट कर ली है. घटना मंगलवार की शाम तकरीबन 9 बजे उस वक्त अंजाम दी गई जब किराना व्यवसायीके कर्मी धनसोई इलाके से बकाया पैसों की वसूली कर वापस लौट रहे थे. इस घटना की सूचना उन्होंने धनसोई थाने की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी ।घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के कोचस थाना अंतर्गत होलसेल किराना व्यवसाय करने वाले मोती साह बक्सर के दुकानदारों के साथ अपना व्यवसाय करते हैं.

ऐसे में धनसोई इलाके में कई छोटे किराना दुकानदारों के यहां से पैसों का लेनदेन करना होता है. उनके कर्मी जितेंद्र केसरी मंगलवार को पैसों का कलेक्शन करने पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने धनसोई बाजार दुकानदारों को मिलाकर कुल 1 लाख 32 हज़ार रुपयों की वसूली की और फिर उसे लेकर वापस लौटने लगे तभी धनसोई-दिनारा पथ पर तीनमोड़वा ब्रह्मस्थान के समीप सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार पहुंचे तीन की संख्या में अपराध कर्मियों ने उन्हें रोका. दहशत फैलाने के लिए पहले हवा में फायरिंग की और फिर उन्हें हथियार दिखाते हुए उनकी जेब तथा उन्की गाड़ी में रखे पैसे निकाल लिए और फिर आराम से चलते बने । स्थानीय पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसन्धान में जुट गई हैं ।

Next Post

नीतीश कुमार की सियासी जमीन बिहार से खिसक चुकी है-तारकिशोर प्रसाद

Thu Aug 3 , 2023
Nitish Kumar's political ground has shifted from Bihar - Tarkishore Prasad

आपकी पसंदीदा ख़बरें