UP से चुनाव लड़ने का पेटेंट सिर्फ मोदी जी पास है क्या ? अभी सिर्फ चुनाव लड़ने पर बयान आया हैं तो BJP की बेचैनी बढ़ रही है .अगर नीतीश कुमार ने चुनाव लड़ लिया तोBJPकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने पर फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.कोऑर्डिनेशन कमिटी के गठन पर बोले नीरज कुमार ,महागठबंधन का शीर्ष नेतृत्व फैसला लेने में शक्षम है. सभी लगातार संवाद में हैं. फैसला लेने के लिए शीर्ष नेतृत्व शक्षम हैं.Kk पाठक के फैसले पर शिक्षक सवाल नहीं उठाते. शिक्षकों के खिलाफ दूषित माहौल तैयार करने की कोशिश की गई.नीतीश कुमार अगर इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतज़ार करते तो शिक्षा के क्षेत्र में बिहार आगे नहीं बढ़ता.
अगर नीतीश कुमार ने UP से चुनाव लड़ लिया तो BJP की मुश्किलें बढ़ जाएंगी
If Nitish Kumar contests from UP, then BJP’s problems will increase.