स्मार्ट सिटी की खुली पोल

open poll of smart city

नालंदा जिले में भी मानसून ने दस्तक दे दी है तभी तो लगातार दो दिनों से नालंदा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वही बहारशरीफ स्मार्ट सिटी झमाझम बारिश के बाद नरक में तब्दील हो गई है। आलम यह है कि 1 घंटे हे बारिश के बाद बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के भैसासुर धनेश्वरघाट पुलपर रामचंद्रपुर सोहसराय बड़ी पहाड़ी कई ऐसे रिहायशी इलाके हैं जहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बड़ी पहाड़ी और रामचंद्रपुर इलाके के कई दुकानों में बारिश के कारण नाले का पानी तक घुस गया।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि महज 1 घंटे के ही झमाझम बारिश में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई है। जल जमाव की स्थिति में दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। जलजमाव के कारण राहगीरों को चलने में भी कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्ष पूर्व बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला। जिसके बाद अब तक कागजों पर ही स्मार्ट सिटी बन कर रह गया है। धरातल पर इसका कार्य नहीं दिख रहा।

जगह-जगह स्मार्ट सिटी के नाम पर मिट्टी खुदाई कर पूरे शहर को नर्क बना दिया गया है। आने वाले वक्त में अगर यही हाल रहा तो जलजमाव के कारण लोग मछली की तरह पानी में तैरते हुए नजर आएंगे।

Next Post

लोन दिलाने के नाम पर भारी धोखाधड़ी

Fri Jun 30 , 2023
Big fraud in the name of getting loan

आपकी पसंदीदा ख़बरें