आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह से तैयार

Rashtriya Lok Janshakti Party is fully prepared for the upcoming Lok Sabha elections

रालोजपा ने 2024 लोकसभा की तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में प्रदेश पदाधिकारी और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अपने अधिक्षीय भाषण में प्रिंस राज ने सात सूत्री बातों को पदाधिकारी के सामने रखा, जिसमें राज्य, जिला, प्रखण्ड, पंचायत, वार्ड एवं बुथ कमिटि स्तर तक संगठन का अविलम्ब विस्तार करना। जिला एवं प्रखण्ड कार्यालय की स्थापना करना। किसी भी साथी को दल के पदाधिकारी बनाने के पूर्व 25 प्राथमिक सदस्य नियुक्त कर क्रियाशील सदस्य होना अनिवार्य होगा। पार्टी के सभी पदाधिकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक को अपने आवासीय परिसर/कार्यालय एवं वाहन पर अपना नेम प्लेट, झंडा लगाना एवं संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य रामविलास पासवान जी एंव पूज्य रामचंद्र पासवान जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पशुपति कुमार पारस जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रिंस राज जी का तस्वीर कार्यालय एवं आवास के मुख्य हिस्सा में लगाना। प्रत्येक माह में अपने कार्यसमिति का बैठक कर राष्ट्रीय/राज्य कार्यालय को सूचित कराना।

प्रत्येक पदाधिकारी अपना-अपना वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, टिवटर, इंस्टाग्राम, ई-मेल आई डी बनाकर सभी साथियों को जोड़ना तथा सोशल मीडिया पर क्रियाशील रहना। दल के सभी साथियों का दलित सेना एवं अन्य प्रकोष्ठ के साथ समन्वय स्थापित कर दल को मजबूती प्रदान करना एवं बिना अनुमति के किसी भी साथी/पदाधिकारी का दूसरे संगठन या प्रकोष्ठ में पदाधिकारी का मनोनयन नही किया जा सकता है। आगे श्री पिंस ने प्रेस मीडिया से कहा कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में फेल है येे सरकार दलित अतिपिछड़ा विरोधी सरकार है ये महागठबंधन की सरकार नही ढगबन्धन की सरकार है जहां भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। आगे श्री पिं्रस ने कहा कि भागलपुर का पुल दो बार गिरा पहली बार मुख्यमंत्री ने खुद निरीक्षण किया था उसके बाद भी उस कम्पनी के उपर कोई कारवाई नहीं कर और दोबारा उसी कम्पनी को ठेका दे दिया, इस पर महागठबंधन के कोई नेता क्यों नही कुछ बोल पा रहे हैं, महागठबंधन बताये की इनकी विचार-धारा क्या है। आगे श्री प्रिंस ने कहा कि पदाधिकारी को बैठक में साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि 40 लोकसभा सीटों की तैयारी हो रही है। प्रिंस ने कहा कि विपक्षी पार्टी के 23 जून होनेवाली बैठक पर मीडिया को कहा कि 23 के बाद विपक्षी गठबंधन पूरी तरह से बिखर जायेगी। इन नेताओं को जनता की कोई चिंता नहीं सिर्फ कुर्सी और सत्ता की चिंता हैं इनके पास न कोई नीति है और न नियत। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक अनिल चैधरी, दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रधान महासचिव केशव सिंह, प्रमोद सिंह, ई विजय सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, बिटू गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता, महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, रंजीत पासवान, राजू राजवीर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवेज खान, दीनबंधु मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता चन्दन सिंह, चन्दन कुमार, मनीष आनन्द, रामानन्द यादव, तेजनारायण यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राधाकान्त पासवान, शक्ति पासवान, सौलत राही सहित सभी पदाधिकारियों ने बैठक को सम्बोधित किया और संगठन मजबूती पर विचार रखा।

Next Post

नालन्दा : बाढ़ को लेकर सहमे किसान

Sun Jun 18 , 2023
farmers worried about flood

आपकी पसंदीदा ख़बरें