बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा-पशुपति पारस

Morale of criminals increased in Bihar

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार में पार्ट-2 जंगलराज का शुभारंभ हो गया, जहां प्रतिदिन हत्या बलात्कार लूट छिनतई, चोरी, डकैती, रंगदारी, आम बात हो गई है, लगता है नीतीश कुमार का भय पुलिस प्रशासन तथा अलाधिकारियों पर से एकबला खत्म हो चुका है, प्रशासन बालू और शराब के अवैध धंधे से कमाई में सिर्फ लगा हुआ है। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि भोजपुर जिला के बिहिया प्रखण्ड के राजाबाजार बिहिया में शनिवार को रात में दुकानदार मनोज यादव का हत्या गोली मार कर अपराधियों द्वारा कर दिया गया।

केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने विहियां में घटनास्थल पर जाकर मनोज यादव के शोकाकुल परिवार से केन्द्रीय मंत्री श्री पारस मुलाकात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया और बिहार सरकार से मांग की कि मृत परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया करायी जाए और अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस प्रशासन स्पीडी ट्रायल कर कानूनी कारवाई करें। आगे श्री पारस ने मीडिया को कहा कि इस घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह तथा बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से शीघ्र मिलूगाँ। घटना स्थल पर रालोजपा के नेतागण ने मृतक मनोज यादव के आत्मा को शंाति के लिए घटनास्थल पर शोकसभा किया, जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, पूर्व विधायक बिहार प्रभारी अनिल चैधरी, दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रदेश उपाध्यक्ष तेजनारायण यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार, पारसनाथ गुप्ता, रंजीत पासवान, राजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, आरा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, राधाकान्त पासवान, सूरज पासवान, अंकित दूबे सहित अनेकों नेता ने स्व0 मनोहर यादव को श्रद्धांजली दी तथा दो मिनट का मौन रखा और मृत आत्मा की शंाति के लिए प्रार्थना की।

Next Post

महागठबंधन सरकार में अपराधियों का बोलबाला है-तारकिशोर प्रसाद

Mon Jun 12 , 2023
Criminals dominate the grand alliance government

आपकी पसंदीदा ख़बरें