जहानाबाद : अज्ञात महिला का शव मिलने से पुरे इलाके में दहशत

Panic in the entire area after the body of an unknown woman was found

जहानाबाद नौरू गांव के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला है,बताया जाता है गांव के कुछ लोग जब एनएच 83 सड़क घूमने निकले तो सड़क किनारे देखा कि समुदाय भवन के पीछे एक महिला का शव पड़ा हुआ है जैसे ही गांव में इस बात की पता चला गांव में सनसनी फैल गई और इस घटना की सूचना अस्थानी थाने की पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है,और शव की पहचान में जुट गई है ग्रामीणों का कहना है कि किसी द्वारा महिला को गला दबाकर हत्या कर दिया गया है.

और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य महिला के चेहरे ईट पत्थर से कुचलकर कर दिया गया है ।लोगों का कहना है कि लगता है कि कहीं दूरदराज इलाके से इस महिला की हत्या कर सड़क के किनारे शव को लाकर फेंक दिया गया है थानाध्यक्ष निखिल कुमार का बताना है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया कि एक महिला का शव पड़ा हुआ है पुलिस इसे कब्जे में जांच में जुट गई है जल्द ही इस महिला की पहचान कर ली जाएगी और जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा ।

Next Post

नासरीगंज पुल में फंसे बच्चे का किया जा रहा है रेस्क्यू

Thu Jun 8 , 2023
Rescue of a child trapped in Nasriganj bridge is being done

आपकी पसंदीदा ख़बरें