BJP नेता के बिहारशरीफ में NO ENTRY पर विजय कुमार सिन्हा नाराज़

Vijay Kumar Sinha angry at NO ENTRY

बिहार शरीफ में पिछले 31 मार्च को विराट शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए हिंसक उपद्रव के बाद अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है। बुधवार को बीजेपी के 8 विधायक का दल बिहार शरीफ पहुंचा लेकिन सोहसराय के 17 नंबर के पास ही प्रशासन ने बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा और अन्य विधायकों को शहर के इंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिया। प्रशासन के इस रवैए से विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिंहा काफी नाराज दिखे।

हालाकि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी बीजेपी के डेलीगेट्स को बिहार शरीफ सर्किट हाउस ले गए जहां डीएम एसपी एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की।हालाकि इन बीजेपी नेताओं को बिहार शरीफ के संवेदनशील इलाकों में जाने और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया।प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए नेताओ को शहर के इंट्री प्वाइंट पर नेताओ को रोकने की बात कही।

बीजेपी नेता ने सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा की महागठबंधन के नेता मंत्री शहर में सद्भावना मार्च निकाल सकते है लेकिन विपक्ष के नेताओ को रोक देना कहा तक जायज है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गृह विभाग को संभाल रहे है ऐसे परिवेश में सीएम के गृह क्षेत्र नालंदा में इस तरह की हिंसक घटना घट गई।ऐसे हालात में सीएम नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Next Post

मेट्रो ट्रेन का काम अपने तय समय पर पूरा होगा-नितीश कुमार

Fri Apr 7 , 2023
Metro train work will be completed on time

आपकी पसंदीदा ख़बरें