दहेज की खातिर पत्नी को घर से निकाला

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया. दहेज की मांग पूरी नही करने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला । पीड़ित पत्नी न्याय की गुहार लगाने पहुची महिला थाना । महिला थाना की पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए केस किया दर्ज । यह मामला है गया जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर की है ।वही इस संदर्भ में पीड़िता ज्योति कुमारी ने बताया कि मेरी शादी हिन्दू रीति रिवाज से आकाश मिश्रा पिता दीपू मिश्रा के पुत्र के साथ हुई है. आकाश मिश्रा नवादा जिले के सिरदलहा थाना क्षेत्र के परतापुर का रहने वाला है । मेरी शादी 20 मार्च 2022 को हुई थी. मेरी शादी में माँ ने दहेज में 6 लाख रुपया नगद एवम एक मोटर साईकिल तथा घर का पूरा सामान दी थी । पीड़िता ने यह भी बताया कि शादी के बाद मेरे पति मेरे साथ हमेशा मारपीट करते थे । यहां तक कि किरासन तेल छिड़कर जान से मारने की कोशिश भी किया ।
और मेरे सासुर भी मेरे साथ मारपीट कर मेरे सिर पर बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी भी देते थे और कहते थे कि तुम अपनी मा से पैसा मांग कर लाओ नही तो जान से मार देंगे । पीड़िता ने यह भी बताया कि मेरे पति और ससुर एवम पूरे ससुराल के परिवार के द्वारा हमेशा पैसा की मांग की जाती है नही पैसा लाने पर मेरे साथ हमेशा मारपीट की जाती है । पीड़िता ने यह बताया कि मैं एक महीना का गर्भवती हु । उसके बाद भी मेरे ससुराल बाले मारपीट कर घर से निकाल दिया । में तांग आकर इसकी सूचना महिला थाना को दी है। महिला थाना पुलिस ने हमे आश्वासन दी है कि इस मामले पर करबाई की जाएगी । वही इस संदर्भ में महिला थाना के प्रभारी रविरंजना कुमारी ने कहा कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया जांच कर उचित करबाई की जाएगी ।

Next Post

मुर्गा बेच रहा है नेशनल तीरंदाज

Mon May 2 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email जमशेदपुर झारखंड का आर्थिक राजधानी हैं ।वैसे इस आर्थिक राजधानी ने देश और दुनिया को बहुत कुछ दिया है। बॉलीवुड के हीरो और हीरोइन जमशेदपुर की सरजमी से पैदा हुई। कई नामी हस्तियां की लौह नगरी मैं जन्म हुआ। वैसे एक तीरंदाज जो तीरंदाज […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें