किसान की समस्याओं का समाधान नहीं करके यह व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं ।किसानों के शांतिपूर्ण धरना को व्यवधान पैदा कर अपराधी की तरह महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण पिटाई करना उनको अपमानित करना उनके ऊपर झूठा fir करना और शांतिपूर्ण ढंग से उनके पक्ष में जब हमारे सांसद अश्विनी चौबे प्रदर्शन कर रहे थे तो बक्सर पर उन पर हमला कराया गया किसान के खाद का मामला हो धान क्रय का मामला हो, दाखिल खारिज का मामला हो ,उनको मिलने अनुदान का मामला हो सब आवाज को लाठी से दबाया जाता है रोजगार नौजवानों के आवाज को दबाया जाता है ये सरकार लाठी गोली की सरकार है यह लाठी गोली की सरकार समाधान के लिए नही है यह मुद्दों से भटकाने के लिए है यह नए नए मुद्दों से बिहार के सम्मान को गिराने का काम कर रहे हैं उन्माद पैदा करने का काम कर रहे हैं.
जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं करेंगे लड़ाई करेंगे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच रामचरितमानस और मंत्रियों के बयान को लेकर नूरा कुश्ती चल रही है कभी रामचरितमानस पर कभी जाती जनगणना पर कभी सेना पर भड़काऊ बयान देकर इनके मंत्री वातावरण को दूषित करना चाहते हैं यह तुष्टीकरण की राजनीति में किसी भी हद तक गिर सकते हैं इनको क्षमा मांगनी चाहिए ,करोड़ों भारतीय की आस्था पर चोट किया गया है .
और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जब अपने मंत्री पर कमांड नहीं है जबकि आपके पास गृह विभाग और आपको जानकारी नहीं होता है तो सत्ता में बैठे रहने का ओचित्य नहीं है इसलिए भी जनादेश ऐसे भी जनादेश आपके पक्ष में नहीं था जनादेश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते मिला है आपको अगर जनादेश साथ पार्टी के गठबंधन की ताकत तो बिहार के जनादेश को पाना चाहते है तो कुर्सी छोड़िए आपको समाधान नहीं व्यवधान यात्रा कुमार निकालनी चाहिए आप समस्या बनते जा रहे हैं।
For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com
Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :
Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7