प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पुरस्कार वितरण समारोह

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पुरस्कार वितरण समारोह बीते कल रविवार 25/12/2022 को निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास मौर्या नगर नवादा कार्यस्थल पर सफल समापन हुआ |कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि चाईबासा के जिला व सत्र न्यायधीश श्री ओमप्रकाश सर, विश्वविद्यालय आयोग के सदस्य प्रोफेसर डा उपेन्द्र प्रसाद सर, गया एयरपोर्ट के AGM/CIVIL श्री परशुराम सर, शेखपुरा कार्यपालक पदाधिकारी श्री जनार्दन सर, माता आशापुरी डिग्री कालेज प्यारेपुर पावापुरी के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक कुमार सर, रूक्मिणी आई टी आई कालेज के डायरेक्टर प्रोफेसर सच्चिदानंद प्रसाद वर्मा सर और रेलवे के बहुत बड़े कान्ट्रेक्टर इंजीनियर श्री दिनेश प्रसाद & श्री सुधीर मेहता बंधु आप सबो ने कार्यक्रम के लिए जो बहुमुल्य समय निकाले और कार्यक्रम को चार चांद लगाये इसके लिए समिति बहुत बहुत धन्यवाद देती है |

समिति के मुख्य संरक्षक कुशवाहा समाज के आन बान और शान, युथ आईकन, समाजसेवी ,दानवीर और धरतीपुत्र श्री निशिकांत सिंहा जी को जितनी भी धन्यवाद दी जाए वो कम ही है जिन्होंने कुशवाहा प्रतिभागियों के बड़े बड़े सपनो को हकीकत में तब्दीली के लिए नवादा से लगभग 2000 km की दूरी बड़ोदरा की धरती पर रहकर भी निरंतर तन मन और धन से मददगार बनते रहते हैं, कल के कार्यक्रम में बेशक वो तन से शामिल नहीं हो सके पर उनका मन नवादा में ही था, इसीलिए उन्होंने आयोजित परीक्षा में शामिल सभी प्रतिभागियों के लिए लगभग 10 लाख की डिजिटल डायरी भेट की , डायरी में उल्लेख उनके संदेश को समझे और अवलोकन करें | साथ ही साथ नीट, IIT, सिविल सर्विसेज के प्रायोजक भी है, सोचिये कितने महान समाजसेवी है, उनकी सोच और दरियादिली को कौन कुशवाहा होगा जो सलाम नहीं करेगा | ऐसे महान समाजसेवी श्री निशिकांत सिंहा जी को समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से सैल्यूट करता हूँ और आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

जनरल प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम पुरस्कार लैपटॉप के प्रायोजक देश के कोने कोने में रेलवे के क्षेत्रों में बहुत बड़े कान्ट्रेक्टर अकबरपुर नवादा के रहने वाले अभियंता श्री दिनेश कुमार जी द्वारा kss द्वारा परिकल्पित शिक्षा का मंदिर अर्थात निर्माणाधीन बेमिसाल कुशवाहा छात्रावास नवादा के लिए बहुत ही बड़ा दिल दिखाते हुए उनके बंधु श्री सुधीर मेहता जी द्वारा मंच पर 211000 दो लाख ग्यारह हजार का चेक समिति को समर्पित किये साथ ही साथ उन्होंने आकर्षक” कुशवाहा “टैग बनाकर लाये थे, जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना | समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से श्री दिनेश कुमार जी& श्री मेहता जी सपरिवार को बहुत बहुत धन्यवाद |

जनरल कम्पटीशन के द्वितीय पुरस्कार एड्रांयड मोबाइल के प्रायोजक संरक्षक श्री शीतल सर को भी समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद, जो निरंतर समिति के मिशन को धार देते हुए तन मन और धन से समर्पित होकर लगे रहते हैं |जनरल के तृतीय पुरस्कार साईकिल के प्रायोजक झुनाठी, नवादा ग्राम निवासी व कतर में होटल मैनेजमेंट में कार्यरत समाजसेवी श्री दयानंद प्रसाद जी को भी समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद |सांत्वना पुरस्कार में लगभग 30 दिवाल घड़ी के प्रायोजक नरहट/ ओलीपुर निवासी शिक्षक श्री टिंकु जी को भी समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद |मंच संचालित करने वाले मार्डन रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल के संचालक व kss के पूर्व सचिव श्री रामचंद्र सोनी जी , कोचिंग संचालक श्री अरुण मौर्या जी व बैंक प्रबंधक श्री पंकज जी आप सबो द्वारा मंच पर अपने शब्दों से जो शमा बांधते हुए kss के मिशन व उद्देश्य को संचार किये, इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

केशव कपूर मेमोरियल होस्पीटल नवादा के संचालक और kss के पदाधिकारी महोदय डा बसंत सर द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनभर बहुत ही तन, मन और धन से समर्पित होकर काडिनेट करते हुए इसके लिए समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद |कुशवाहा सेवा समिति नवादा द्वारा जारी कैलेंडर के प्रायोजक डा हितेन्द्र सर आपने दरियादिली दिखाते हुए लगभग 35 हजार की राशि समर्पित कर 5000 कैलेंडर छपवाकर समिति के अभियान को बल दिए, इसके लिए समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ |नवादा से बाहर किसी काम के सिलसिले में दिल्ली होकर भी कार्यक्रमों की निरंतर मानिटरिंग करने वाले मिडिया प्रभारी श्री मिथिलेश सर का भी समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद |

तरवां,वजीरगंज गया के रहने वाले कुशवंशी श्री सुनील गुरु जो पुरे बिहार का पैदल भ्रमण कर रहे ,जो बिहार राज्य को विशेष दर्जा दिलवाने के लिए अभियान चला रहे हैं, वे भी कार्यक्रम में आकर्षण के केन्द्र थे, उनको सम्मानित भी किया गया | समिति उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनका मनोकामना पूर्ण हो |संरक्षक श्री बैद्यनाथ सर उर्फ बैजू सर, श्री अर्जुन सर, श्री विशुनदेव सर, श्री शीतल सर, श्री शंभु शरण सर, अध्यक्ष श्री महेश्वरी सर, उपाध्यक्ष श्री यमुना सर,सचिव श्री विजय सर, उपसचिव श्री सत्येंद्र सर, कोषाध्यक्ष श्री संजय सर , श्री अरूंजय मेहता सर, श्री नागेन्द्र सर, सुपरफास्ट कोचिंग संचालक श्री इन्द्रजाल जानसन सर , श्री राजेन्द्र सर व डा राजेन्द्र सर, पत्रकार श्री अविनाश निराला सर, श्री केदार सर , रेलवे सुरक्षा बल श्री सुरत देव मौर्या भाई,दिल्ली सेंट्रल के संचालक श्री प्रेम सर, अधिवक्ता श्री बीरेंद्र जी,श्री राजेश कुमार पी ए साहब, डा विनिता प्रिया जी , इंकम टैक्स इंस्पेक्टर श्री अबधेश कुमार जी, श्री अमरेश भाई आशुकवि,kss जनक श्री दीपक जी समेत प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल सभी पदाधिकारी महोदय व सदस्यों का समिति बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती है |
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों व वक्ताओं ने kss द्वारा परिकल्पित शिक्षा के मंदिर निर्माण को बहुत सराहना करते हुए भविष्य के कुशवाहा प्रतिभागियों के लिए मील का पत्थर और दूरदर्शी सोच बताया | ये ऐतिहासिक और स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने वाले बेमिसाल कुशवाहा छात्रावास नवादा लाखों प्रतिभागियों के लिए जीवनदायिनी होगा, जो मेघावी रहते हुए भी आर्थिक अभाव में शिक्षा रूपी कैरियर से वंचित हो रहे हैं |

इस ऐतिहासिक मिशन को सभी कुशवंशी हाथो हाथ लेकर बिना किंतु परंतु एक ईट आपका भी के तर्ज पर तन मन और धन से समर्पण के लिए आगे आकर कुशवाहा छात्रावास निर्माण अभियान को बल दे |दिन और रात की भांति निरंतर पारिवारिक व आर्थिक स्थितियां बदलती रहती है ये प्रकृति का नियम है, ये कुशवाहा छात्रावास नवादा कब किसके काम आ जाए ये किसी को भी पता नहीं! इसिलिए इसमें हर ऐक कुशवाहो की यथासंभव भागीदारी हो इसलिए अभियान प्रारंभ किया गया है… “”शिक्षा के मंदिर में एक ईट आपका भी “” !एक बार फिर शानदार व जानदार कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, पदाधिकारी महोदय , प्रायोजकों, मिडिया बंधु,प्रतिभागियों , महिलाओं, गारजियनों व अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को बल देने वाले सभी सदस्यों को कुशवाहा सेवा समिति नवादा की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ |

For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com

Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :

Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7

Next Post

कोरोना विस्फोट और तैयारी

Tue Dec 27 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email कोरोना के वापसी के एक बार फिर से संकेत मिलने लगे हैं पूरे देश में नए वायरस को लेकर कहीं न कहीं एक डर पैदा हो गया है बिहार के गया जिले में कोरोना के 11 मरीज पाए गए जिसमें से कई विदेशी सैलानी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें