पटना से तरुण आनंद की रिपोर्ट
15 साल बाद सीबीआई जागी है, कल सूत्र के हवाले से ये बताया गया कि गुड़गांव में एक मॉल है, urban QUBE के नाम से प्रोजेक्ट है, इस मॉल को तेजस्वी का मॉल बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि इसमें तेजस्वी का शेयर रहा है. मैंने चेक किया. पूरी तरह से ये गलत है. इसमें मेरा कोई शेयर नहीं है.
सूत्र के हवाले से चलाने वाले चैनल इसे वेरीफाई क्यों नहीं करते, जिस कंपनी के मॉल की बात कही जा रही है उसका सम्बन्ध बीजेपी नेताओं से है, खटटर साहब उनके कार्यक्रम में गए थे, उनकी सराहना की ल, क्या खटटर पर कार्रवाई की जाएगी, क्या सीबीआई जाँच करेगी, है हिम्मत?
2005 में जिसकी बहाली हुई यदि वो 2015 में जमीन बेचता है तो उन्हें परेशान किया जा रहा है. 200 डीड मिलने की बात कही जा रही है, मेडिकल कॉलेज की स्थापना करके एक बेहतर काम किया गया लेकिन उन्हें भी परेशान किया जा रहा, मेरा जो भी सार्वजनिक है, मेरा दावा है कि जिस 200 डीड की बात की जा रही है उसमें मेरा एक भी नहीं है.
कुछ मीडिया में भोला यादव की तरफ से जानकारी देने की बात की जा रही है. किसको ब्लफ दे रहे हो भाई…
ग्रुप D में जिन गरीब परिवार के लोगों की बहाली हुई उनको परेशान किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है, सीबीआई वाले कभी रिटायर नहीं होंगे क्या, क्या हमेशा सत्ता में एक ही पार्टी रहेगी? बिहार में जबरन कउनो काम ना होला, नाम बदनाम करना चाहेंगे? ये बिहार है, अब कुछ ठीक ठाक कर देता है. उस समय रेलवे में नौकरी मिली तो कोई बुरी बात है, उस समय किसी ने कम्प्लेन किया था क्या, अब जाँच की बात की जा रही हैl
Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :
Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7