वैशाली जिले के सहदेई ओपी अंतर्गत आजमपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से बंदरों ने ईतना आतंक मचाया हुआ है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, मारे डर के लोग घरों में खुद को बंद रखते हैं, छोटे बच्चे घर के बाहर खेलने के लिए भी निकल नहीं सकते क्योंकि पांच से छः की संख्या में आए बंदरो ने गांव में बंद पड़े एक अर्धनिर्मित घर पर कब्जा किया हुआ है .
और यहीं से निकल कर बुरी तरह से उत्पात मचा रखे हैं, और तो और अगर इन्हें कोई फटकार कर भगाना भी चाहे तो ये बंदर उन्हें काट कर घायल कर देते हैं, इतना ही नहीं डंडा दिखाने से भी बंदर भागने वालों में से नही, बल्कि डंडा दिखाने वाले को यह बंदर खदेड़ देते हैं, पिछले कुछ दिनों से चल रहे बंदर के आतंक से पूरा गांव परेशान है ,
अब तक लगभग 20 से 25 लोग बंदर के काटने से घायल हो चुके हैं और तो और एक व्यक्ति भागने के दौरान अपनी हड्डियां तक तुरवा चुके हैं, बंदरों के आतंक की शिकायत ग्रामीण लिखित और मौखिक दोनों तरीके से थाना से लेकर प्रखंड और वन विभाग को कर चुके मगर ग्रामीणों का कहना है की इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रहा, मजबूरन गांव के लोग अब जरूरी पड़ने पर ही घर से निकलते हैं और कम से कम दो से तीन लोग एक साथ निकलते हैं वह भी हाथों में लाठी डंडा लिए हुए ताकि बंदर के हमले से बचा जा सके..