नागपंचमी पर नाग देवता के दर्शन को उमड़ी भीड़।घण्टों जाम रहा रुन्नी सैदपुर पुपरी पथ ।नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार गाँव में नाग देवता के दर्शन को पहुँचे हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ने पुपरी -रुन्नी सैदपुर सड़क को घण्टों जाम कर दिया।बतादें कि हर साल नागपंचमी के मौके पर बिनोद यादव उर्फ वैद जी के द्वारा यहाँ पर साँपों का मेला लगाया जाता है।दो तीन ज़िले के लोग यहाँ नाग के दर्शन को आते हैं।
चौपार गाँव निवासी बिनोद जी उर्फ वैद जी दशकों से साँपों को पकने के काम करते आ रहे हैं।ज़िले एवँ ज़िले के बाहर किसी भी आदमी के घर में अगर साँप आ जाता है तो वे बिनोद जी को खबर करते हैं।बिनोद जी मिट्टी सूंघ कर बता देते हैं कि उनके घर में कौन सा साँप किस जगह छुपा है।साथ ही वे साँप को पकड़ कर आपने साथ ले आते हैं।इतना ही नहीं किसी को अगर साँप ने काट भी लिया तो जड़ी के द्वारा उसके विष को निकाल भी देते हैं।अब तक वैद जी ने हज़ारों लोगों की जान भी बचाई है।उसके बदले में वे लोगों से कुछ भी नहीं लेते हैं।हज़ारों की संख्या में मर्द औरतें ,बच्चे,बुज़ुर्ग नागपंचमी के इंतज़ार में रहते हैं,और शामिल भी होते हैं।इस भीड़ को देख कर आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं