मधेपुरा : रात के अंधेरे में सरकारी डॉक्टर की काली कमाई उजागर करने पहुंचे पप्पू यादव

सरकारी डॉक्टर की काली कमाई. पप्पू यादव ने रात के अंधेरे में पहुंच कर किया उजागर..सरकारी अस्पताल से मरीज को डॉक्टर अपने निजी क्लिनिक बुलाकर मनमाने तरीके से करता था इलाज , एक मरीज का करता था 25 जांच.पप्पू यादव में डॉक्टर को दिया चेतावनी कहा माफिया विधायक ताकतवर आदमी को लेकर आप किसी को इतना धमका नहीं सकते .अगर मैं 400 गाड़ी के काफिले के साथ पहुंच जाऊंगा तो फिर कानून नहीं बचेगा .सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर अस्पताल के कुछ दूरी पर खोलो रखा था अपना निजी नर्सिंग होम.सरकारी अस्पताल से मरीज को चुरा कर ले जाते थे डॉक्टर के लोग.डॉक्टर का फीस , इलाज का मनमाना पैसा और एक बीमारी में कई जांच करवा कर होता था मरीज का इलाज.मधेपुरा की लड़की का सरकारी डॉक्टर के निजी क्लिनिक में हुआ इलाज डॉक्टर साहब ने , 25 जांच करवाएं और मनमाना पैसे का डिमांड , कब जाने दूंगा घर.,

यह खबर सुनते ही पप्पू यादव सीधे अपने पूरे काफिले के साथ पहुंच गए रात के अंधेरे में सरकारी डॉक्टर के निजी अस्पताल पर . पप्पू यादव ने मनमाने तरीके से कर रहे मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के जमकर किया क्लास पप्पू यादव ने सरकारी डॉक्टर होकर शहर में निजी अस्पताल चला रहे हैं जिसको लेकर … कहा की मैं सिविल सर्जन से शिकायत करूंगा…. सरकारी अस्पताल से मरीज प्राइवेट में क्यों लाया जाता है. — पप्पू यादव ने कहा विधायक बड़े नेता के संरक्षण में डॉक्टर साहब शहर में डॉक्टरी का काम के अलावे कई धंधा में लगे हुए हैं .– अगर हालात में सुधरा तो मैं 400 गाड़ी के साथ पहुंच जाऊंगा फिर क्या होगा वह समझना होगा.– मामला हाजीपुर के शहर में स्थिति आनंद हॉस्पिटल जो सरकारी डॉक्टर हरिप्रसाद का है .

Next Post

जमुई : बीएमपी जवानों से भरा बस पलटा

Sun Jul 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमुई पहुंचे बीएमपी जवानों से भरा बस मलयपुर पावर ग्रिड के समीप पलट गया। जिसमें 23 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें