हाजीपुर।जिले के राजापाकर प्रखंड के वीडियो युसूफ सिराज का अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के अश्लील वीडियो वायरल होने के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के अश्लील वीडियो वायरल होने से जो अशुद्धि आई है वह हवन करने शुद्ध हो जाएगी. स्थानिए के लोगों ने बताया कि 7 से 8 जून के बीच सारण जिले के नया गांव के पास राजापाकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ सिराज ने अश्लील हरकत की थी. और बजाता इसका वीडियो भी किसी से बनवाया था. जिसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल है.
इतना ही नहीं वीडियो साहब के वीडियो वायरल होने के बाद से बीडीओ प्रखंड कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उनका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. कई जगहों पर मोहम्मद यूसुफ सिराज का पुतला दहन भी किया गया है और इसके बाद प्रखंड कार्यालय प्रांगण में शुद्धि के लिए हवन कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने भाग लिया.
हवन में शामिल स्थानिए अंशू शर्मा ने बताया कि राजापाकर के वीडियो मोहम्मद यूसुफ सिराज का अश्लील वीडियो वायरल होने से जो गंदगी फैली है उसके शुद्धिकरण के लिए हवन कराया जा रहा है. वही एक अन्य स्थानीय सौरव यादव ने बताया कि वीडियो साहब का अश्लील वीडियो वायरल होना चर्चा का विषय बना हुआ है. राजापाकर प्रखंड में जहां-जहां यह वायरल वीडियो पहुंच रहा है. सब जगह अशुद्ध हो रहा है इसलिए हवन कर शुद्ध किया जा रहा है.