दरभंगा : किशोरी की अस्मत की बोली लगाने के मामले में थानाध्यक्ष निलंबित

Police station chief suspended for bidding for the identity of a teenager

दरभंगा के हायाघाट थाना के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में पंचायत के उपमुखिया ने पंचायत में दुष्कर्म का सौदा 4 लाख रुपये में कर एकरनामा बनाकर दर्जनों लोगो का हस्ताक्षर भी करवा लिया। इस फैसला को जब पीड़िता मानने से इनकार कर दिया तो, पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी किया गया। जब इस बात की शिकायत लेकर पीड़िता और उसकी माँ ने हायाघाट थाना में आवेदन दिया तो थानाध्यक्ष ने पंचायत के फैसले को जायज करार देते हुए पीड़ित को वापस कर दिया।

वही निराश परिजन जब एसएसपी के जनता दरबार में दो वर्षों तक यौन शोषण का शिकार रही पीड़ित इंसाफ के लिए पहुंची, तो पुलिस एसएसपी पीड़ित परिवार की बातें गंभीरता के साथ सुना। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाया। जब शादी की बात करते है तो युवक शादी से इनकार कर दिया । इस घटना को लेकर गांव में उपमुखिया के नेतृत्व में पंचायत बैठी। गांव के गणमान्य लोगों के बीच बैठे मुखिया ने पीड़ित के अस्मत की कीमत 4 लाख रुपये लगाकर मामले को रफा-दफा करने का फरमान सुनाते हुए एकतरफा एकरारनामा बनवा दिया।

Next Post

BREAKING भारी बारिश के बाद घर में घुसा पानी

Sat Jul 6 , 2024
Water entered the house after heavy rain

आपकी पसंदीदा ख़बरें