इस समय पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही हिया जहाँ पटना सिटी क्षेत्र के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा निकेतन स्कूल के पीछे गैस गोदाम गली में भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्रियां एक्साइज डिपार्टमेंट के छापेमारी के दौरान पकड़ी गई. गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज डिपार्टमेंट के एक टीम बनाया गया और इसमें 2 दिन से टीम छापेमारी के लिए लगी रही इस काम में गुप्त सूचना के द्वारा भी सूचना दिया गया कि यहां गलत तरीके से सम्मान किसी तरह अवैध तरीके से भेजे जा रहे हैं, तो एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निगरानी किया तो देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि इतने भारी मात्रा में यहां समान पड़े हैं शराब के बोतल के तमाम ब्रांडेड के रेपर के बोतल के ढक्कन बोतल वही स्पिरिट होम्योपैथिक की दवाएं जो शराब बनाई जाती है .भारी मात्रा में यहां बरामद किए गए हैं .
कंपनी का एक स्टाफ भी पकड़ा गया है वही बाहर से जो शराब के रैपर एवं अन्य शराब अन्य सामग्रियां लेने आते थे वह भी पकड़े गए हैं दो लोग गिरफ्तारी हुई है एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी जांच में लगे हैं और लोग की गिरफ्तारी करने की तैयारी की जा रही है .इन लोगों के द्वारा पिछले बार ही कई जगह शराब बनाने का काम किया जाता रहा है और उसे क्रम में भी शराब एवं अन्य सामग्रियां तो पकड़े गए थे फिर इन लोगों ने यह दूसरे जगह यह काम किया है. भारी मात्रा में यहां शराब बनाने की सामग्रियां बरामद हुई है. एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी ने कहा कि काफी यह एक वडी उपलब्धि मिली है और आसपास क्षेत्र में भी इस बात की जानकारियां मिल रही है. कि यहां भी अवैध तरीके से शराब बेचे जा रहे हैं .जो इसे कनेक्शन है कि नहीं इसकी भी जांच की जा रही है और जल्द जी बाकी लोगों की गिरफ्तारियां की जाएगी.