पटना समेत 9 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी

Red alert issued for extreme heat in 9 districts including Patna

पटना समेत 3 जिलों में आज भी लू चलेगी .पटना समेत 9 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है .बक्सर का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य तापमान से 9.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है .बक्सर के अलावे भोजपुर, रोहतास, भभुआ,औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद,गया और नवादा में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है . अगले चार दिनों तक मानसून दस्तक देने वाला नहीं है. बंगाल तक पहुंचने के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आनेवाला मानूसन पहले ही कमजोर पड़ गया था. इस बीच अगले दो दिनों तक पूरे दिन धूप खिले रहने की संभावना है. जबकि सुबह शाम बादल अपना डेरा जमाए रहेंगे.मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से सावधान रहने  की सलाह दी है.  बिना काम के घरों से बाहर नहीं नकलने की अपील की गयी है.

Next Post

ऐसे भीषण गर्मी में न खोलें स्कूल, संघ ने एसीएस से की मांग

Mon Jun 17 , 2024
Do not open schools in such scorching heat

आपकी पसंदीदा ख़बरें