
नवादा सिरदला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ दो अभी उसको गिरफ्तार किया है .रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 मार्च को सिरदला थाने में एक आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमें प्रीत के द्वारा बताया गया की 24 मार्च को मोहम्मदी से काम करके वापस आने के क्रम में कुछ अपराधियों के द्वारा मारपीट कर उनकी बाइक लूट लिया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक के दर्ज की गई और थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया इसके बाद टीम ने छापेमारी कर दो अभियुक्त को लूटी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के सुरेश राजवंशी का पुत्र राकेश राजवंशी एवं गोरेलाल राजवंशी का पुत्र झंडू राजवंशी के रूप में की गई है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.