
भागलपुर : 36 घंटा से लापता युवक का शव घर से दस किलोमीटर दूरी विक्रमशिला सेतु पुल के नीचे लहूलुहान स्थिति में बरामद किया गया.पूरा मामला परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के नीचे का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक गांव के ही एक दोस्त लवकुश मंडल के साथ छोटी परवत्ता प्रेमिका के घर के तरफ निकला था जिसके बाद दोस्त लवकुश को बाइक लेकर मृतक ने घर खगड़ा भेज दिया इसके बाद परिजनों ने मृतक की खोज खोजबीन शुरू की मृतक का दिनभर फोन ऑफ बताया और कहीं कोई अता-पता नहीं चला उनका शव लहूलुहान स्थिति में विक्रमशिला पुल के नीचे किसानों ने शव देखा इसके बाद परिजनों को पता चला, परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान किया मरने वाले की पहचान खगड़ा दियारा निवासी अरुण मंडल के पुत्र सुमन कुमारके रूप में की गई है आशंका जताया जा रहा है कि युवक को पहले चाकू मार कर घायल किया गया है उसके बाद गला घोट कर उसकी हत्या की गई। शरीर पर कई जख्म के निशान है हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए बदमाशों ने तेजाब डालकर उसे जलाने की भी कोशिश भी किया गया .