कटिहार : बुर्के पहनकर शराब की तस्करी

कटिहार : उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी की एक नए तरीके का खुलासा किया है. इससे पहले आप लोगों ने शराब तस्करों द्वारा शराब छुपाने के कई तस्वीर देखे होंगे , कटिहार में महिला शराब तस्कर के इस तरीके को देखकर आप दंग रह जाएंगे .पूरा मामला पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से संध्या देवी ट्रेन में यात्री के भेष में बुर्का पहन कर अंग्रेजी शराब के नौ लीटर टेट्रा पैक को अपने शरीर में बांधकर उसके ऊपर बुर्का पहन कर शराब तस्करी को अंजाम दे रही थी.उत्पाद विभाग में गुप्त सूचना के आधार पर मनिया स्टेशन के पास महिला कांस्टेबल के माध्यम से जब महिला तस्कर के बुर्का उतारवा कर तलाशी लिया तो शराब तस्करी के चौंकाने वाला नजर सामने आया.उतरी गई बुर्का उसमें निकली शराव .फिलहाल संध्या देवी को गिरफ्तार उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

Next Post

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार : मशाल गौरव यात्रा दरभंगा में

Sat Apr 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा दरभंगा पहुंचते ही अपर समाहर्ता श्री राकेश कुमार एवं श्री परिमल जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन को माशाल देकर जिले में प्रचार प्रसार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update