नालंदा : हत्या के विरोध में सड़क जाम

road block in protest against murder

नालंदा में हत्या के विरोध में आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिहार शरीफ राजगीर मुख्य मार्ग को दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार के समीप गुरुवार की सुबह सड़क पर शव रख जाम लगा दिया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है। करीब चार घंटो तक सड़क जाम रहा।

एसडीओ डीएसपी बीडीओ के पहल पर मामला शांत हुआ। दरअसल दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव के पास बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने मुन्ना डॉन को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। परिजन भूमि विवाद में हत्या की बात बता रहे हैं। परिजनों की माने तो मुन्ना पासवान दीपनगर बाजार निवासी एक व्यक्ति से 8 कट्ठा जमीन लिया था। जिसके एवज में उसने 8 लाख एडवांस भी दिए थे।

बाकी बचें रुपये भी कुछ दिन में देनें की बात तय हुई थीं । उक्त जमीन के लेनदेन में ही हत्या की बात बताई जा रही है।गौरतलब है मुन्ना डॉन का पुराना क्रिमिनल इतिहास में रहा है लेकिन वर्तमान में वह जमीन खरीद बिक्री का काम करता था।

Next Post

मधुपुर  : खेल के मैदान में लग गया ताला

Thu Apr 13 , 2023
playground lock

आपकी पसंदीदा ख़बरें