
.छपरा जेल से एक कैदी के फरार होने की घटना सामने आ रही है. कैदी सिवान जिले के गोरियाकोठी का रहनेवाला है .और उसका नाम नितेश कुमार है. चोरी और छिनतई के आरोप में 15 दिन पहले वह जेल भेजा गया था.शनिवार की रात जेल प्रशासन को चकमा देकर वह फरार हो गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.फरार नितेश कुमार इससे पहले भी फरार हो चुका है. वर्ष 2023 में ट्रैक्टर चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. जेल जाने के क्रम में वह जेल गेट से ही फरार हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर संख्या 246/23 दर्ज की थी.18 अप्रैल को भगवान बाजार थाना पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था, लेकिन फिर से वह भाग गया .