छपरा कारावास से कैदी फरार, प्रशासन पर उठने लगे सवाल

.छपरा जेल से एक कैदी के फरार होने की घटना सामने आ रही है. कैदी सिवान जिले के गोरियाकोठी का रहनेवाला है .और उसका नाम नितेश कुमार है. चोरी और छिनतई के आरोप में 15 दिन पहले वह जेल भेजा गया था.शनिवार की रात जेल प्रशासन को चकमा देकर वह फरार हो गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.फरार नितेश कुमार इससे पहले भी फरार हो चुका है. वर्ष 2023 में ट्रैक्टर चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. जेल जाने के क्रम में वह जेल गेट से ही फरार हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर संख्या 246/23 दर्ज की थी.18 अप्रैल को भगवान बाजार थाना पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था, लेकिन फिर से वह भाग गया .

Next Post

सीतामढ़ी : प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट पीट कर हत्या

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने से से पुरे इलाक़े में कोहराम मच गया है.पूरी घटना भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुन्दर पुर बंटोलवा गांव की है जहाँ मृतक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update