
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे पटना डीएम डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह और गांधी मैदान का किया निरीक्षण.डीएम डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. ईद को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है .कल पटना के गांधी मैदान में 7.30 बजे गांधी मैदान में ईंद का होगा नवाज.