नीतीश कुमार प्रगति यात्रा आतंक और दमन की यात्रा-दीपांकर भट्टाचार्य

बेगूसराय: दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को जहां आतंक और दमन की यात्रा बताया और कहा की नीतीश कुमार को भाजपा की गोद में बैठकर बिहार को उत्तर प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है. दीपांकर भट्टाचार्य ने सीएम के प्रगति यात्रा के सवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा तानाशाही की यात्रा है. सत्ता के अहंकार यात्रा है. नौजवानों और जनता के लिए आतंक और दमन यात्रा है. हमने सोचा था कि नए साल में नीतीश कुमार जनता को शुभकामना देने के लिए निकले हैं. लेकिन जनता पर कहर ढा रहें हैं बहुत शर्म की बात है.किसी तानाशाह को बिहार ने कभी बर्दाश्त नहीं किया है, आगे भी नहीं करेगा.

दीपांकर भट्टाचार्य ने आगे कहा कि नीतीश कुमार खुद किसी जमाने में छात्र हुआ करते थेऔर कहते थे कि 1974 आंदोलन के नेता हैं. आज 50 साल के बाद वह छात्र नेता जब मुख्यमंत्री बने तो भारतीय जनता पार्टी की गोद में बैठकर योगी आदित्यनाथ के रास्ते पर बिहार को ले जाना चाहते हैं.इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मैं बता देना चाहता हूं कि बिहार ने बहुत सारे नेताओं को देखा है. संघर्ष के जरिए से ही बिहार के छात्र-नौजवान इसका जवाब देंगे.

Next Post

महाराणा नहीं होते तो इस देश का नाम हिन्दुस्तान नहीं, मुगलिस्तान होता-BJP

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email दरभंगा : बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने महाराणा प्रताप स्मृति समारोह के अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के शिरोमणि थे, वीर योध्दा थे. हम तो ये मानते हैं कि यदि महाराणा जैसे शूरवीर इस देश में नहीं होते […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें