
रक्सौल : पलनावा थाना इलाके में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन हुआ है .एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुप्त सूचना के आधार करवाई की है .इस मिनी गन फैक्ट्री मे अर्ध निर्मित हथियार कारतूस कार्बाइन के साथ-साथ मुंगेर के नजर आलम और सारण के अमिताभ शर्मा को गिरफ्तार किया है और नेटवर्क में शामिल और भी लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि रक्सौल में भी मुंगेर के मास्टर ट्रेनर नजर आलम के देखरेख में पलनावा थाना इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का काम चल रहा था, जहां से कई बड़े छोटे हथियार का निर्माण कराया जा रहा था. वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में कार्बाइन कारतूस और अर्ध निर्मित हथियार के साथ-साथ कई उपकरण को भी जप्त किया है.