महाराणा नहीं होते तो इस देश का नाम हिन्दुस्तान नहीं, मुगलिस्तान होता-BJP

दरभंगा : बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने महाराणा प्रताप स्मृति समारोह के अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के शिरोमणि थे, वीर योध्दा थे. हम तो ये मानते हैं कि यदि महाराणा जैसे शूरवीर इस देश में नहीं होते तो इस देश का नाम हिन्दुस्तान नहीं, मुगलिस्तान होता.

वही बिहार में लालू यादव के घर राहुल गांधी के मुलाकात के सवाल पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला हैं. कांग्रेस बिहार में परजीवी है और रहेगा.कांग्रेस का अपना कोई जनाधार नहीं है. कांग्रेस आरजेडी पर लटकर अपना जगह बनाने में लगा हुआ हैं. आरजेडी ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया हैं कि हम गठबंधन में नहीं रहना चाहते हैं. पहले से लोग कह रहें हैं गठबंधन में टूट हो गया हैं. सिर्फ लोकसभा के लिए गठबंधन था. विधानसभा में सब अपना अपना जगह देख रहें हैं.

Next Post

लौरिया : मठिया गाँव मे 6 लोगो की संदिग्ध मौत

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बड़ी खबर बेतिया से आ रही है मठिया गाँव मे 6 लोगो का संदिग्ध मौत होने के बाद देर रात गाँव मे डीएम और एसपी ने मठिया गाँव का दौरा किया . ग्रामीणों से मौत का कारणो के बारे में जानकारी ली.प्रशासन कि ओर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें